मां लक्ष्मी की तस्वीर से जुड़ी ये गलतियां न करें


By Sahil11, Jun 2024 02:02 PMnaidunia.com

मां लक्ष्मी की तस्वीर

हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। घर के मंदिर में माता लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति लगाने से व्यक्ति को धन-धान्य की कमी नहीं होती है।

वास्तु शास्त्र के नियम

मां लक्ष्मी की तस्वीर को घर में लगाते समय वास्तु शास्त्र के नियमों का ध्यान रखना चाहिए। अगर इनका उल्लंघन किया जाता है तो धन की देवी नाराज हो सकती हैं। 

एक से अधिक मूर्ति न रखें

कुछ लोग घर में एक से ज्यादा मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित कर लेते हैं। हालांकि, ऐसा करना सही नहीं होता है। घर में केवल एक ही मां लक्ष्मी की तस्वीर लगानी चाहिए।

नकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी

अगर आप एक से ज्यादा मां लक्ष्मी की मूर्ति लगाएंगे तो घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी। इससे बचने के लिए घर में मां लक्ष्मी की एक ही तस्वीर घर में सही तरीके से लगाएं।

भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्ति

लोगों का मानना है कि घर में मां लक्ष्मी और गणेश भगवान की एक साथ वाली मूर्ति रखनी चाहिए। खैर, वास्तु शास्त्र में ऐसा करना जरूरी नहीं माना जाता है।

जमीन पर न रखें मूर्ति

मां लक्ष्मी की मूर्ति को गलती से भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए। धन की देवी की तस्वीर को चौकी पर रखकर ही मंदिर में स्थापित करें।

लक्ष्मी की मूर्ति के लिए दिशा

वास्तु शास्त्र में हर चीज की दिशा का खास महत्व माना गया है। मां लक्ष्मी की मूर्ति को भी घर के ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए।

डिस्क्लेमर

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। उपरोक्त सूचना की सत्यता को लेकर हमारी तरफ से कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

यहां हमने मां लक्ष्मी की मूर्ति से जुड़े वास्तु नियमों को लेकर बात की। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

हाथ के इस स्थान होती है शनि रेखा, राजा की तरह जीते हैं जीवन