इन 3 गलतियों के कारण जेब में नहीं टिकता है पैसा


By Amrendra Kumar Yadav11, Jun 2024 08:49 PMnaidunia.com

पैसा न रुकने की शिकायत

कई बार लोगों की यह शिकायत होती है कि उनके हाथ में पैसा नहीं रुकता है। इसकी वजह से हमेशा आर्थिक तंगी बनी रहती है।

ये गलतियां हैं जिम्मेदार

पैसा आने के बाद भी नहीं बचता है तो इसके पीछे आपके द्वारा की गई कुछ गलतियां हो सकती हैं। ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बताएंगे, जिनकी वजह से हाथ में पैसा नहीं टिकता है।

गलत तरीके से कमाया गया धन

वास्तु के नियमों के मुताबिक, जो पैसा गलत तरीके से कमाया जाता है वो ज्यादा दिनों तक नहीं टिकता है। इसकी वजह से आर्थिक रूप से परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है।

बढ़ सकता है कर्ज

ऐसा धन कमाने से कार्यों में सफलता नहीं मिलती है और इसकी वजह से कर्ज भी बढ़ सकता है। वहीं ऐसे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें भी होती हैं।

घर में न इस्तेमाल करें टूटे हुए बर्तन

वहीं, घर में कभी भी टूटे हुए बर्तन भी नहीं इस्तेमाल करने चाहिए। इसकी वजह से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।

साफ-सफाई का रखें ध्यान

घर में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। जो लोग साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखते हैं, ऐसे लोगों को अक्सर आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

न करें घमंड

कई बार पैसा आने के बाद लोग घमंड करने लगते हैं। इस वजह से माता लक्ष्मी नाराज होती हैं और धन संबंधी परेशानियां होती हैं।

देर तक सोने वाले

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, ऐसे लोग सूरज निकलने के बाद भी देर तक सोते रहते हैं। ऐसे लोगों के हाथ में पैसा नहीं टिकता है।

इन आदतों की वजह से हाथ में पैसा नहीं टिकता है। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.Com

शनि चलेंगे वक्री चाल, 5 राशि वालों पर 138 दिन तक रहेंगे संकट के बादल