आज आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में होगा। अब तक कुल 52 मैच खेले जा चुके हैं।
अभी तक राजस्थान रॉयल्स ही एक ऐसी टीम है जो लगभग क्वालीफाई हो सकती है। उसके अलावा कोई भी टीम का अभी दावा नहीं किया जा सकता है।
ऐसे में आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस का मैच महत्वपूर्ण होने वाला है। इस मैच के लिए अंतिम 11 में सनराइजर्स हैदराबाद ने कई बड़े बदलाव किए हैं।
फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है और इस मैच को जीतकर क्वालिफिकेशन तय करना चाहेगी। वहीं मुंबई के सामने आसान नहीं होगा।
हैदराबाद ने अब तक 10 मैच खेले हैं और उसमें से 6 जीत कर 12 मैचों के साथ चौथे स्थान पर है। आज का मैच मुंबई इंडियंस भी जीतना चाहेगी।
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज बदलाव देखने को मिल सकता है। अनमोलप्रीत, जयदेव उनादकट और शाहबाज अहमद को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर आज भी सम्मान बचाने का दबाव होगा, क्योंकि उनके बल्ले से इस सीजन रन नहीं निकला है और कप्तानी भी साधारण रही है।
ऐसे में आज यह देखना होगा कि मुंबई इंडियंस के घर पर क्या हैदराबाद वापसी करेगी या फिर अपने घर में हार्दिक पंड्या की टीम गर्दा उड़ाएगी।