कम आयु में 100 टेस्ट खेलने वाले दिग्जज


By Shivansh Shekhar10, Sep 2024 08:00 AMnaidunia.com

टेस्ट क्रिकेट का खेल

अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए किसी सपने से कम नहीं होता है। इस फॉर्मेट में कई बड़े बड़े दिग्गज खिलाड़ी अपना नाम कमा चुके हैं।

रिकॉर्ड में नाम

सचिन तेंदुलकर, एलेन बार्डर, ब्रायन लारा, जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग जैसे कई दिग्गज रहे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट को एक अलग पहचान दी है।

कम उम्र में 100 टेस्ट

आज हम आपको 5 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने 100 टेस्ट क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड सबसे कम उम्र में किया है। आइए उनके बारे में जानते हैं।

एलिस्टर कुक

इंग्लैंड के पूर्व कैप्टन और सबसे सफल सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने इस लिस्ट में पहला स्थान पाया है। कुक ने 28 साल 353 दिन में 100 टेस्ट मैच खेला था।

सचिन तेंदुलकर

कुक के बाद सचिन तेंदुलकर का नाम इस सूची में दूसरे स्थान पर आता है। सचिन तेंदुलकर ने 29 साल 134 दिन में 100 टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए खेला।

जो रूट

एक और इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट का नाम इस सूची में शामिल है। जो रूट अभी भी टेस्ट खेल रहे हैं और उन्होंने 30 साल 37 दिन में 100 टेस्ट मैच खेला है।

मार्क बाउचर

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर ने अपने करियर में 100 टेस्ट मैच 30 साल 39 दिन की उम्र में खेला। यह वर्ल्ड के सफल विकेटकीपर माने जाते हैं।

स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस लिस्ट में अपनी जगह पक्की की है। ब्रॉड ने 30 साल 139 दिन की उम्र में अपना 100 टेस्ट खेला था।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन बल्लेबाजों ने टेस्ट की पहली इनिंग में बनाए हैं सर्वाधिक रन