मान्यता है कि काला रंग बुरी नजर से बचाता है। इसी कारण लोग बच्चों को काजल का टीका लगाते हैं और पैरों का काला धागा बांधते हैं।
हम बचपन से ही बड़े-बुजुर्गों से सुनते आए हैं कि पैर में काला धागा बांधने से बुरी नज़र नहीं लगती।
वैसे आजकल फैशन के तौर पर भी लोग पैर में काला धागा पहनते हैं, लेकिन इसे पहनने के कई फायदे हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, काला धागा बांधने से बुरी नजर नहीं लगती।
काला धागा महिलाएं के अलावा पुरुष भी पहनते हैं जिससे नकारात्मक शक्तियों से बचा जा सके।
काला रंग शनिदेव का माना गया है। पैर में काला धागा पहनने शनि की महादशा का प्रभाव कम होता है और शनि ग्रह मजबूत होता है।
कुंडली में राहु-केतु कमजोर होने पर भी पैर में काला धागा पहनने की सलाह दी जाती है।
काला धागा सेहत के लिए अच्छा होता है। लगातार पेट दर्द रहने पर लोगों को पैर में काला धागा पहनने की सलाह दी जाती है।
पैर में काला धागा पहनने के लिए शनिवार का दिन शुभ माना गया है।