शनि की दशा में बढ़ जाता है खर्च, जरूर करें ये उपाय


By Shailendra Kumar28, Apr 2023 07:12 PMnaidunia.com

30 सालों में पूरी परिक्रमा

शनिदेव 30 सालों में सभी राशियों का चक्कर लगा लेते हैं। ऐसे में हर व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक बार शनि की दशा-महादशा जरुर आती है।

दशा का समय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि की साढ़े साती सात साल की, ढैया ढाई साल की और महादशा पूरे 19 साल की होती है।

शारीरिक और मानसिक समस्या

शनि की दशा में व्यक्ति को लंबी बीमारियां और मानसिक तनाव के साथ आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है।

बेतहाशा बढ़ते हैं खर्च

जब व्यक्ति की कुंडली में शनि का प्रकोप होता है, तो व्यक्ति के खर्चे तेजी से बढ़ने लगते हैं और आर्थिक स्थिति कमजोर होती जाती है।

कार्यक्षेत्र पर भी असर

शनि का असर कार्यक्षेत्र पर भी पड़ता है। इनकी दशा में कारोबार में घाटा और नौकरी छूटने का खतरा बढ़ जाता है।

शनि के उपाय

शनि की दशा चल रही हो या कुंडली में शनि अशुभ हो, तो कुछ उपाय अपनाकर उनके दुष्प्रभावों को कम किया जा सकता है।

शनिवार को छायादान

शनिवार के दिन छायादान करना शुभ माना जाता है। इसके लिए सरसों के तेल में खुद की चेहरे की छाया देखकर दान करें।

सरसों का तेल

शनिवार को शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाएं। इसके साथ ही पीपल के पेड़ की जड़ में सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

काली चीजों का दान

शनिवार के दिन काली चीजें जैसे काले वस्त्र, काले तिल, काली उड़द, कंबल, जूते, छाता आदि का दान करें।

मेष राशि में बना गुरु चांडाल योग, ये राशियां बरतें सावधानी