क्‍या आप भी सुबह की पूजा करते हैं तो इन बातों का रखें ध्‍यान


By Hemant Upadhyay27, Jan 2023 12:31 PMnaidunia.com

पूजा का महत्‍व

अपने ईष्‍ट की आराधना के लिए पूजा-पाठ का काफी महत्‍व है। क्‍या आप जानते हैं कि सुबह की पूजा करते समय किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिये।

तुलसी में जल

अपने ईष्‍ट के मंत्र, चालीसा आदि का पाठ करने के बाद तुलसी के पौधे में जल अर्पित करना चाहिये।

सूर्यदेव को जल

सुबह की पूजा सूर्योदय के एक अंदर के भीतर कर लेनी चाहिये। इसके बाद सूर्यदेव को जल अर्पित करना चाहिये ।

भोग अवश्‍य लगाएं

पूजा करने के बाद भगवान को भोग के रूप में कुछ सामग्री अवश्‍य अर्पित करना चाहिये।

प्रतिमा स्‍नान

पूजा के दौरान देव प्रतिमाओं को शुद्ध जल से स्‍नान करवाना चाहिये। तस्‍वीरों को भी पानी के छींटे लगाना चाहिये।

गणेशजी का ध्‍यान करें

विधिवत पूजा के लिए धूप, दीप लगाकर प्रथमपूज्‍य भगवान श्रीगणेश का ध्‍यान करना चाहिये।

Guru Uday 2023: बृहस्पति उदय से खुलेगा इन राशियों का भाग्य, बरसेगा धन