इस हरे जूस से कंट्रोल में रहेगा डायबिटीज


By Arbaaj24, Mar 2024 04:16 PMnaidunia.com

डायबिटीज की समस्या

डायबिटीज शरीर से जुड़ी एक गंभीर समस्या है। डायबिटीज को कंट्रोल रखने के लिए खानपान का ध्यान रखना जरूरी होता है।

हरा जूस

डायबिटीज को कंट्रोल रखने के लिए एक 1 गिलास हरा जूस आपकी मदद कर सकता है। इस हरे जूस को पीने से कई समस्याएं दूर होती है।

करेले का जूस

इस हरे जूस का नाम करेले का जूस है। करेले का जूस डायबिटीज की समस्या में किसी दवा से कम नहीं होता है। करेले का जूस पोषक तत्व से भरपूर होता है।

घर पर ऐसे बनाएं

करेले का जूस बनाने के लिए 2 करेले को लें और उसे पानी और 2 चम्मच नमक में रखकर उबाल लें। उसके बाद उसको 1 घंटे के लिए छोड़ दें।

करेले को साफ करें

अब उबले हुए करेले को काटकर उसमें से बीज को निकले और पानी से साफ करें, ताकि गंदगी साफ हो सकें।

मिक्सर में डालें

अब करेले को साफ करने के बाद उसे मिक्सर में 1 गिलास पानी डालकर पीस लें। इसमें आप नींबू का रस भी मिला सकते है।

कंट्रोल रहेगा डायबिटीज

अगर आप रोजाना करेले के जूस को पीते है, तो डायबिटीज कंट्रोल में रहता है। करेले का जूस डायबिटीज का रामबाण इलाज माना जाता है।

सब्जी भी है फायदेमंद

करेले के जूस के अलावा करेले की सब्जी भी डायबिटीज में फायदेमंद साबित होती है। डायबिटीज के अलावा करेला वजन को भी कम करता है।

करेले का जूस पीने से डायबिटीज कंट्रोल में रहता है। लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

दूध को ज्यादा पौष्टिक बनाने के लिए क्या मिलाएं?