इस बार कालाष्टमी 16 नवंबर बुधवार को मनाई जाएगी। ये अष्टमी तिथि 16 नवंबर की सुबह 05:49 से शुरू होगी, जो कि 17 नवंबर की सुबह 07:57 पर समाप्त होगी।
ज्योतिष और तंत्र-मंत्र में काल भैरव जयंती को बहुत अहम माना गया है। इस दिन खास टोटके और उपाय करने से काफी लाभ मिलता है।
कालाष्टमी पर काल भैरव को नींबू की माला या 5 नींबू अर्पित करें। इससे काल भैरव प्रसन्न होकर जीवन में अपार सफलता और धन-दौलत देते हैं।
इस दिन सवा सौ ग्राम काले उड़द, काले तिल और सवा 11 रुपये लेकर सवा मीटर काले कपड़े की पोटली बांधकर भगवान भैरव को अर्पित करें। इससे कई दोष दूर होते हैं।
कालाष्टमी पर काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं। इससे भगवान भैरव प्रसन्न होते हैं और शनि और केतु के दोष भी दूर होते हैं।