माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी पड़ती है। इसे भूमि एकादशी भी कहते हैं।
एकादशी तिथि 31 जनवरी को 11: 53 बजे से शुरू होकर 1 फरवरी को दोपहर 2:01 बजे तक रहेगी।
व्रत 1 फरवरी को रखा जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु और भगवान श्रीकृष्ण का पूजन किया जाता है।
ये व्रत करने से व्यक्ति भूत, प्रेत, पिशाच आदि की योनि से मुक्त हो जाता है और उसे मोक्ष मिलता है।
इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है। इस योग में पूजा करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है।
एकादशी के व्रत में केवल फलाहार ही ग्रहण करना चाहिए। रात्रि के समय भी अन्न ग्रहण नहीं किया जाता।