आईपीएल 2024 का यह अंतिम सप्ताह खेला जा रहा है। इसके बाद दो क्वालीफायर एक एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबला चेन्नई में होगा। आइए अभी तक के ऑरेंज कैप की रेस के बारे में जानते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए इस साल भी विराट कोहली वन मैन आर्मी बने हुए हैं। 13 मैचों में 661 रनों के साथ विराट अभी पहले स्थान पर हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन ऋतुराज गायकवाड़ का नाम अभी विराट कोहली से पीछे है। ऋतु ने 13 मैचों में 141 के स्ट्राइक रेट से 581 रन बनाए हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने इस साल तबाही मचा दिया है। हेड के बल्ले से अब तक आईपीएल 2024 के 13 मैचों में 533 रन बने हैं।
गुजरात टाइटंस के लिए इस साल बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने वाले लेफ्ट हैंड यूवा क्रिकेटर साईं सुदर्शन ने 12 मैचों में 527 रन बनाए हैं।
राजस्थान रॉयल्स की टीम फिलहाल प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने के लिए संघर्ष कर रही है। लेकिन उनके कप्तान संजू सैमसन ने 12 मैचों में अब तक 486 रन बनाए हैं।
रियान पराग के लिए यह साल काफी अच्छा साबित हुआ है। इस बल्लेबाज ने मिडिल ऑर्डर में आकर भी 12 मैचों में 483 रन बनाए हैं।
सुनील नरेन ने बल्ले से इस साल तबाही मचाई है। एक गेंदबाज होने के बाद भी सुनील ने केकेआर के लिए ओपनिंग करते हुए 461 रन बनाए हैं।