ODI में सबसे महंगा स्पेल डालने वाले भारतीय गेंदबाज


By Shivansh Shekhar06, Sep 2024 06:00 PMnaidunia.com

क्रिकेट में रिकॉर्ड

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें रिकॉर्ड बनते हैं और टूट भी जाते हैं। लेकीन कई बार कुछ ऐसे रिकॉर्ड गेंदबाज या बल्लेबाज के द्वारा बनाए जाते हैं जिसकी कल्पना वो खुद नहीं कर पाते हैं।

बनते हैं अद्भुत रिकॉर्ड

कई बार ऐसे रिकॉर्ड खिलाड़ी के नाम दर्ज हो जाता है जिसे वो खुद चाहते हैं कि कोई दूसरा उसे ब्रेक कर दे। हालांकि, यह संभव है क्योंकि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है।

5 महंगे स्पेल

ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसे भारतीय गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने ODI क्रिकेट में सबसे महंगे स्पेल डालने का अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम लिखवा रखा है।

भुवनेश्वर कुमार

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्विंग के राजकुमार कहे जाने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 ओवर में 106 रन दिए थे। उसी मैच में अफ्रीका ने 438 रन बनाए थे।

आर विनय कुमार

भुवि के अलावा एक और तेज गेंदबाज आर विनय कुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में 9 ओवर में ही 102 रन दिए थे।

भुवनेश्वर कुमार

एक बार फिर से विपक्षी बल्लेबाजों ने भुवी को जमकर कूटा। 2017 में कानपुर में खेले गए ODI में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भूवि के 10 ओवर में 92 रन मारे।

युजवेंद्र चहल

इस लिस्ट में यूजी चहल का नाम भी शामिल है। लेग स्पिनर चहल ने 2020 में सिडनी में खेले गए एक मुकाबले में 10 ओवर में 89 रन दिए थे। इसी मैच में स्टीव स्मिथ ने 66 गेंदों पर 105 रन बनाए थे।

जहीर खान

टीम इंडिया के लिए सफल गेंदबाज रहे जहीर खान ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में 10 ओवर में 88 रन दिए थे। उस मैच में भारत ने 414 रन बनाए थे और वीरेंद्र सहवाग ने तबाही मचाई थी।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

टेस्ट की दूसरी पारी में रनों की बरसात करने वाले बल्लेबाज