आज हम आपको उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने इंग्लैंड में स्थित ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड, लॉर्ड्स में टेस्ट मैच में शतक जड़ा है।
1983 विश्व कप विजेता कप्तान रवि शास्त्री ने भी लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शतक जड़ा है। शास्त्री के बल्ले से 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ लाजवाब शतक आया था।
एक और दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम इस सूची में शामिल है। कलाई के जादूगर कहे जाने वाले इस महान बल्लेबाज ने 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ 121 रनों की पारी खेली थी।
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी यह कारनामा करके दिखाया है। लॉर्ड्स टेस्ट में गांगुली ने साल 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ लाजवाब शतकीय पारी खेली थी।
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर ने भी लॉर्ड्स के ऐतिहासिक ग्राउंड पर शतक जमाया था। उन्होंने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ 109 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 103 रन बनाए थे।
लंबे समय तक टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज रह चुके अजिंक्य रहाणे ने 2014 में शानदार पारी खेलते हुए लॉर्ड्स के मैदान पर 103 रनों की पारी खेली थी।
वर्तमान में केएल राहुल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो अभी भी टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं। राहुल ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में 129 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी।