आज हम आपको 7 ऐसे भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है।
सचिन तेंदुलकर का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ जमकर बोलता था। वह एक ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने 32 टेस्ट की 53 पारियों में 2535 रन बनाए हैं।
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का नाम इस सूची में दूसरे स्थान पर आता है। सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ 38 टेस्ट की 67 पारियों में 2483 रन बनाए हैं।
विराट कोहली क्रिकेट के किंग माने जाते हैं जिन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। कोहली ने 2012 से 2022 तक 28 टेस्ट की 50 पारियों में 1991 रन बनाए हैं।
द वॉल ऑफ क्रिकेट के नाम से दुनियाभर में फेमस राहुल द्रविड़ ने 1996 से लेकर 2011 तक टेस्ट क्रिकेट खेला। इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 37 पारियों में 1950 रन बनाए।
एक और दिग्गज बल्लेबाज का नाम इस सूची में शामिल है। इस रिकॉर्ड बुक में गुंडप्पा विश्वनाथ हैं जिन्होंने 30 टेस्ट की 54 पारियों में 1880 रन बनाए हैं।
चेतेश्वर पुजारा के लिए भी टीम इंडिया के दरवाजे अब लगभग बंद हो चुके हैं। लेकिन वह एक ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने 27 टेस्ट की 49 पारियों में 1778 रन बनाए हैं।
दिलीप वेंगसरकर ने इंग्लैंड के खिलाफ कई बार अहम पारियां खेली हैं। उन्होंने 26 टेस्ट क्रिकेट में 43 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 1589 रन मारे हैं।