भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से हो रहा है। सीरीज में दो टेस्ट खेले जाने हैं, जिसका पहला मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारतीय टीम इस सीरीज को किसी भी हाल में जीतने का प्रयास करेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए यह सीरीज भारत के लिए काफी अहम है।
भारतीय टीम के निशाने पर साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड भी होगा। भारतीय टीम अगर यह सीरीज 2-0 से जीतती है, तो वह साउथ अफ्रीका के रिकॉ्र्ड को पीछे छोड़ देगी।
भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में अबतक 178 मुकाबले जीत चुकी है। वहीं, इतने ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 179 मैच अपने नाम किए हैं। इस टीम को 161 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
अगर टीम इंडिया यह सीरीज 2-0 से अपने नाम करती है, तो सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले जीतने में वह चौथे स्थान पर आ जाएगी।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने के मामले में आस्ट्रेलिया टॉप पर है। आस्ट्रेलिया ने अब तक 866 मुकाबले खेले हैं और 414 में जीत दर्ज की है।
वहीं, इंग्लैंड की टीम 1077 मैचों में 397 मुकाबले जीतकर दूसरे स्थान पर है। इसके साथ ही वेस्ट इंडीज की टीम 580 मुकाबलों में 183 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है।
साउथ अफ्रीका की टीम 179 मुकाबले जीतकर चौथे स्थान पर है। क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Naidunia.Com