आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने भारत और बांग्लादेश के बीच हुए टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है।
इस लिस्ट में पहले स्थान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। सचिन तेंदुलकर ने 9 पारियों में 137 की लाजवाब औसत से 820 रन बनाए हैं।
दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम का नाम आता है। रहीम ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 604 रन बनाए हैं।
तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का नाम आता है। राहुल द्रविड़ भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में कुल 560 रन बनाए हैं।
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा ने भी इस लिस्ट में जगह बना रखी है। पुजारा ने कुल 468 रनों की शानदार पारी खेली है।
किंग कोहली का बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ खूब चलता है। विराट कोहली ने बल्ले से आग उगलते हुए अब तक 437 रन बनाए दिए हैं।
मोहम्मद अशरफुल के लिए भी टीम इंडिया काफी लकी साबित हुई है। बांग्लादेश के मोहम्मद अशरफुल के भारत के खिलाफ 43 की औसत से 386 रन बनाए हैं।
टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच गौतम गंभीर ने भी यह कारनामा करके दिखाया है। गंभीर के बल्ले से टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 381 रन आए हैं।