भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है। WTC 2025 फाइनल की दृष्टि से यह सीरीज काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है।
टीम इंडिया के सामने उनके घर में ही बांग्लादेश की अग्निपरीक्षा होने वाली है। हालांकि, बांग्लादेश के सभी खिलाड़ी इस समय अच्छे फॉर्म में हैं और अभी पाकिस्तान को टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से हराया है।
आज हम आपको 5 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने पिछले टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। इस बार भी उनके बल्ले और गेंद से टीम को काफी उम्मीदें होंगी।
क्रिकेट के किंग विराट कोहली का हालिया फॉर्म लाजवाब रहा है। टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत कमाल का रहता है। बांग्लादेश के खिलाफ उनका बल्ला आग उगल सकता है।
इंग्लैंड की धज्जियां उड़ाने वाले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का करियर इस समय सातवें आसमान पर है। उनका बल्ला फिर से तबाही का दौर लिख सकता है।
टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन भारत में गेंद से जमकर कहर बरपाते है। उनकी घूमती हुई गेंद सभी बांग्लादेशी बल्लेबाज को डरा सकती है।
यदि ध्रुव जुरेल का चयन टीम इंडिया में होता है, तो उनके बल्ले से आग निकल सकता है। ध्रुव एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था।
टेस्ट क्रिकेट हो या कोई भी फॉर्मेट जसप्रीत बुमराह का डर विदेशी बल्लेबाजों के अंदर जरूर रहता है। ऐसे में यदि बुमराह खेलते हैं तो उनका सामना करना आसान नहीं होगा।