धीरज साहू ही नहीं, देश के इन नेताओं के घर भी पड़ चुका है IT का छापा


By Shivansh Shekhar12, Dec 2023 12:30 PMnaidunia.com

इनकम टैक्स का छापा

हाल ही में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस पार्टी के एक नेता के घर पर छापा मारा और इतने पैसे निकले की अभी तक उसकी गिनती जारी है।

9 ठिकानों पर छापा

धीरज साहू के 9 ठिकानों से 351 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। कांग्रेस सांसद के परिवार के स्वामित्व वाली ओडिशा में मौजूद डिस्टीलरी कंपनी के खिलाफ IT का छापा पड़ा था।

80 टीमें काम पर

न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, कुल 351 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए हैं। इन रुपयों को गिनने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और विभिन्न बैंकों की लगभग 80 टीमें काम कर रही है।

नहीं मिला था इतना रकम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह लिखा गया है कि एक ही एक्शन में इतना बड़ा रकम देश के किसी भी जांच एजेंसी को नहीं मिला है।

राज्यसभा सांसद हैं धीरज

बता दें कि इस कंपनी का मालिकाना हक झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के परिवार के पास है। सांसद के रांची और अन्य जगहों पर छापेमारी चल रही है।

पड़ चुके हैं पहले छापे

बता दें कि इससे पहले भी देश में नेताओं के यहां छापे मारे गए हैं। साल 2014 में मुंबई के विरार में ठाकुर ग्रुप पर बड़ी छापेमारी हुई थी।

करोड़ों रुपए दर्ज

इस रेड में आयकर विभाग की टीम ने 13,000 करोड़ रुपए की राशि जब्त की थी। इस ग्रुप के मालिक महाराष्ट्र के पूर्व विधायक हितेंद्र ठाकुर थे।

छजलानी ग्रुप रेड

आईटी ने साल 2021 की शुरुआत में छजलानी ग्रुप पर रेड मारी थी। नामी व्यापारी समूह पर पड़ी यह रेड 3 दिन चली और करीब 230 करोड़ रुपए जब्त हुए।

ट्रेंडिंग खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Vidhan Sabha Result: चार राज्यों में गिनती जारी, जानें किस राज्य में कौन बहुमत के करीब