कोलेस्ट्रॉल कम करना है तो भीगे मेथी दाना से साथ खाएं ये चीज


By Sandeep Chourey22, Jun 2023 10:28 AMnaidunia.com

मेथी के फायदे

मेथी एक स्वादिष्ट मसाला है जो खाने के स्वाद को बढ़ाता है और सेहत के लिए भी फायदेमंद है। इसे रात में भिगोकर सुबह खाली पेट खाने का कई फायदे हैं -

मेथी और त्रिफला

भिगोए हुए मेथी के दानों को खाने से सेहत को कई फायदे होते हैं। रात में इसके साथ त्रिफला भी भिगोकर खाने से एसिडिटी से छुटकारा दिलाता है

डायबिटीज

भीगे हुए मेथी दाना व त्रिफला खाने से डायबिटीज कंट्रोल होती है। पित्त और कफ की समस्या दूर हो जाती है। गैस की समस्या भी नहीं होती है।

पोषक तत्वों से भरपूर

मेथी एक अच्छी विटामिन और मिनरल स्रोत होती है। इसमें विटामिन ए, के, बी6, फोलिक एसिड और राइबोफ्लेविन जैसे विटामिन होते हैं।

बालों के लिए फायदेमंद

मेथी का सेवन बालों के लिए भी लाभदायक होता है। इसमें प्रोटीन, लेसिथिन, नियासिन और पन्थोथेनिक एसिड होते हैं जो बालों के झड़ने को कम करते हैं।

कोलेस्ट्रॉल

​कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ना दिल की बीमारियों और हार्ट अटैक के जोखिम को बढ़ा सकता है। मेथी और त्रिफला कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करते हैं।

बच्चे को पैसे की अहमियत ऐसे सिखाएं