ये 5 लक्षण दिखें तो समझिए आप एंजाइटी से हैं परेशान


By Sandeep Chourey03, Jul 2023 09:32 AMnaidunia.com

Anxiety को न करें अनदेखा

किसी भी प्रकार की चिंता या तनाव सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होती है, लेकिन कई बार लोग Anxiety की समस्या को अनदेखा कर देते हैं।

डिप्रेशन के शिकार

Anxiety की समस्या बढ़ने पर कई बार लोग डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं। एंजाइटी को इग्नोर करना ठीक नही है। इसकी वजह से एंजाइटी अटैक की स्थिति बन जाती है।

क्या है एंजाइटी अटैक

एंजाइटी अटैक आने पर दिल का तेजी से धड़कना, सांस फूलने लगना, हर समय चिंता महसूस होना, डर लगना, बेचैनी होने जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं।

लगातार चुप रहना

एंजाइटी की समस्या होने पर लोग दूसरों से बात करने से घबराते हैं। कुछ बातें दिमाग को डिस्टर्ब कर देती हैं और वे लगातार चुप रहते हैं।

नर्वसनेस

एंजाइटी में इंसान नर्वस हो जाता है। उसे बेचैनी होती है और सांस तेजी से चलने लगती है। ऐसे लोग एंजाइटी को छिपाने के लिए किसी सामान का सहारा लेते हैं।

एकांत में रहना

एंजाइटी से ग्रस्त व्यक्ति अकेले में रहने लगता है। किसी भी सोशल इवेंट में जाने से घबराता है, इसलिए लगातार एकाकीपन उसे ठीक लगने लगता है।

हार्मोन इंबैलेंस से परेशान हैं तो जरूर खाएं ये सुपरफूड