क्या आपके बाथरूम की टाइल्स मैली है, तो ये उपाय अपनाएं


By Hemraj Yadav23, Jun 2023 03:45 PMnaidunia.com

बेकिंग सोडा

एक बाउल पानी में बेकिंग सोडा मिलाएं। इसे अच्छे से मिक्स कर स्प्रे बोतल में डालें। इससे बाथरूम की टाइल्स पर स्प्रे करें। 15 मिनट बाद गीले स्पंज से टाइल्स को पोंछ लें।

ब्लीच

एक बड़े बाउल में पानी लें। इसमें आठ-दस चम्मच ब्लीच मिलाएं। फिर घोल को स्प्रे बोतल में भरें। इससे टाइल्स पर स्प्रे करें और कुछ देर बाद कपड़े से पोंछ सकते हैं।

नमक

इसके लिए किसी साफ कपड़े पर नमक छिड़क दें और इससे टाइल्स पर रगड़ें। कुछ घंटों बाद पानी डालकर साफ कर सकते हैं।

नींबू

बाथरूम की टाइल्स को साफ करने के लिए नींबू के रस का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए बेकिंग सोड़ा और नींबू का रस मिलाकर टाइल्स को चमका सकते हैं।

सिरका

सिरका की मदद से टाइल्स चमका सकते हैं। इसके लिए बराबर मात्रा में पानी के साथ सिरका मिलाएं। इस मिश्रण में कपड़े को भिगोकर टाइल्स पर रगड़ें।

हाइड्रोजन पेरोऑक्साइड

हाइड्रोजन पेरोऑक्‍साइड और आटा बराबर मात्रा में मिलाएं। अब जहां-जहां दाग-धब्‍बे दिख रहे हैं, वहां इसे लगाएं। रातभर ऐसे ही छोड़ दें और फिर सुबह इसे स्‍क्रब कर लें।

पीले दांतों की वजह से है शर्मिंदा तो अपनाएं ये टिप्स