ICC ODi रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा


By Shivansh Shekhar23, Aug 2024 10:50 AMnaidunia.com

ICC ताजा ODi रैंकिंग

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने ताजा ODI रैंकिंग जारी कर दी है। जिसमें टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

बाबर आजम

पाकिस्तान के प्रमुख बल्लेबाज बाबर आजम ने आईसीसी रैंकिंग में पहला स्थान पक्का कर रखा है। बाबर अभी 824 अंको के साथ अपना परचम लहराए हुए हैं।

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा बाबर आजम के पीछे ही खड़े हुए हैं। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में रोहित को 765 अंकों के साथ दूसरा स्थान दिया गया है।

शुभमन गिल

शुभमन गिल ने टीम इंडिया में अपनी जगह बतौर ओपनर पक्की कर ली है। इस युवा बल्लेबाज का जलवा भी बरकरार है और वो इस समय 763 अंको के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

विराट कोहली

क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली ने इस लिस्ट में चौथा स्थान पाया है। ऊपर से लगातार तीसरे टीम इंडिया के बल्लेबाज हैं जिन्होंने 746 रेटिंग पाई है।

हैरी टेक्टर

आयरलैंड के प्रमुख खिलाड़ी हैरी टेक्टर का नाम विराट कोहली के बाद आया है। इस बल्लेबाज ने आईसीसी की रैंकिंग में 746 रेटिंग के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया है।

डेरिल मिचल

न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिशेल ने कई अहम पारियां हाल ही में खेली है। जिसका फायदा उन्हें मिला है। इस कीवी खिलाड़ी ने 728 नंबर के साथ छठा स्थान पाया है।

डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उसके बावजूद अभी वो 723 अंको के साथ सातवें स्थान पर मौजूद हैं। हाल ही उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी