हर किसी की इच्छा होती है कि उनकी स्किन ग्लोइंग बनी रहें। हालांकि, बिजी शेड्यूल और भागदौड़ भरी जिंदगी की वजह से यह ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाती है।
सेहत के लिहाज से दूध पीना अच्छा होता है, लेकिन आज बात कर रहे हैं कि कैसे कच्चा दूध चेहरे को चमकाने में आपकी मदद करेगा।
कच्चे दूध में केला और शहद मिलाकर फेस पैक तैयार कर लें। दरअसल, दूध डेड स्किन सेल्स को हटाने में काफी अहम भूमिका निभाता है।
कच्चे दूध में केला, शहद और गुलाब जल की कुछ बूंदें मिला लें। ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इस पैक को चेहरे पर 15 मिनट तक लगा कर रखें।
दूध के अलावा हल्दी का प्रयोग करना भी स्किन के लिए फायदेमंद होता है। अगर आप त्वचा पर निखार लाना चाहती हैं तो दूध और हल्दी का फेस पैक तैयार कर लें।
दूध के अलावा हल्दी का प्रयोग करना भी स्किन के लिए फायदेमंद होता है। अगर आप त्वचा पर निखार लाना चाहती हैं तो दूध और हल्दी का फेस पैक तैयार कर लें।
इसके लिए आपको एक चम्मच कच्चे दूध में चुटकी भर हल्दी शामिल करनी होगी। इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें और 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें।
काले धब्बों से छुटकारा पाने के लिए चेहरे पर दही और नींबू के रस वाला पाउडर भी लगा सकते हैं। चेहरे पर निखार लाने में भी यह पाउडर आपकी मदद करेगा।
दरअसल, दिनभर बाहर रहने और ट्रेवल करने से चेहरे पर गंदगी जम जाती है। इससे बचने के लिए कच्चे दूध में रुई डुबोकर पूरे चेहरे को साफ करें।