मरते हुए तुलसी के पौधे को कैसे बचाएं?


By Arbaaj03, Jan 2024 01:33 PMnaidunia.com

तुलसी का पौधा

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को घर में लगाना शुभ माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार तुलसी पर मां लक्ष्मी का वास होता हैं।

मरते हुए तुलसी

अक्सर देखा जाता है कि जब तुलसी की देखभाल सही तरीके से नहीं होती हैं है, तो पौधा मुरझाने लगते है। मुरझाए हुए तुलसी के पौधे को फिर से हरा-भरा किया जा सकता है।

कैसे बचाएं तुलसी का पौधे?

मरते हुए तुलसी के पौधे को बचाने के लिए आप इन कुछ मददगार उपायों को कर सकते है। इन उपायों से पौधे को बचाया जा सकता है।

अच्छी मिट्टी डालें

अगर घर में लगा तुलसी का पौधा मुरझा रहा है, तो उसकी मिट्टी को बदल दें और अच्छी मिट्टी का चयन करें।

कम पानी दें

तुलसी एक ऐसा पौधा होता है, जिसको अधिक पानी नहीं चाहिए होता है इसलिए कम से कम पानी ही तुलसी के पौधे में डालें।

गहरा गमला का चयन

आमतौर पर देखा जाता है कि तुलसी का पौधा लोग छोटे गमले में लगाते है जिसके कारण पौधा सुख जाता है। तुलसी के पौधे को हमेशा गहरे गमले में लगाना चाहिए।

पत्तियों पर नीम का पानी

अगर तुलसी की पत्तियां सूखने लगी है, तो उसे हरा-भरा करने के लिए पत्तियों पर नीम का पानी छिड़क सकते है। ऐसा करने से तुलसी की पत्तियां हरी होने लगती है।

धर्म और अध्यात्म की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

शनि देव को प्रसन्न करने के लिए घर में कौन सा पौधा लगाएं?