लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग कुछ दिनों बाद शुरू हो जाएगी। वोट डालने के लिए मतदाता सूची में आपका नाम होना बेहद जरूरी है।
वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना अब बेहद आसान हो गया है। जी हां, आपने सही पढ़ा अब आप अपने मोबाइल फोन से ऐप के जरिए भी मतदाता सूची में नाम जुड़वा पाएंगे।
लोगों की सुविधा के लिए चुनाव आयोग की तरफ से कई ऐप जारी किए गए हैं। इनका इस्तेमाल करके आप कई तरह की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
यह ऐप दिव्यांग मतदाताओं के लिए है और इसके जरिए मतदाता सूची में अपना नाम देखा जा सकता है। केंद्र की जानकारी भी इसी ऐप से प्राप्त हो सकती है।
इस मोबाइल ऐप पर चुनाव आयोग के जरिए मतदाता को दी गई सेवाएं उपलब्ध हैं। इसके जरिए मतदाता सूची में नाम देखने से लेकर पोलिंग स्टेशन की जानकारी भी प्राप्त हो सकती है।
अगर आप अपने संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवारों का पता लगाना चाहते हैं तो चुनाव आयोग के केवाईसी ऐप का इस्तेमाल करें। इसमें उम्मीदवारों की विस्तृत जानकारी आपको मिल जाएगी।
चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के लिए भी कुछ ऐप जारी किए हैं। इस ऐप की मदद से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार किसी चुनावी कार्यक्रम की अनुमति आसानी से ले सकते हैं।
इस ऐप पर चुनाव प्रबंधन की टीम के लोग मौजूद होंगे। इसके जरिए आप आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित कार्रवाई का अपडेट भी ले सकते हैं।
चुनाव आयोग के जारी किए गए कुछ ऐप के बारे में यहां हमने बात की। चुनाव और ऑनलाइन सुविधाओं से जुड़ी जानकारी के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ