प्लेटलेट्स काउंट नहीं होगा कम, डाइट में इन चीजों को करें शामिल


By Arbaaj19, Jul 2023 04:56 PMnaidunia.com

प्लेटलेट्स काउंट

प्लेटलेट्स काउंट कम होने की समस्या का सामना करने वाले लोगों को अपनी डाइट में कुछ खास चीजें शामिल करनी चाहिए।

पपीता का सेवन

पपीता खाने से प्लेटलेट्स काउंट में वृद्धि होती है। यह फल विटामिन सी और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होता है।

तुलसी पत्तों का सेवन

तुलसी के पत्तों का सेवन भी फायदेमंद साबित हो सकता है। तुलसी में विटामिन, अस्थि-मज्जा गठिया के दर्द, त्वचा रोग, एक्ने आदि को ठीक करने के गुण पाए जाते हैं।

अदरक और शहद

अदरक और शहद का मिश्रण भी प्लेटलेट्स को बढ़ाने में मदद कर सकता है। इसके लिए एक छोटी सी गोली लें और इसे दिन में कई बार चबाएं।

अंगूर का सेवन

अंगूर खाना भी फायदेमंद है, क्योंकि यह शरीर को विटामिन बी-12 और फोलिक एसिड की आपूर्ति करता है, जो प्लेटलेट्स की गिनती में मदद कर सकते हैं।

लहसुन का सेवन

लहसुन में मौजूद एलिसिन, जो प्लेटलेट्स के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है। यह मजबूत एंटीऑक्सीडेंट होता है और रक्त की सफाई करके प्लेटलेट्स की क्षमता को बढ़ाता है।

हरी पत्तेदार सब्जियां

हरी पत्तेदार सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए, जैसे कि पालक, मेथी, सरसों के पत्ते, टमाटर आदि। इनमें मौजूद विटामिन की गोली और फोलिक एसिड काफी फायदेमंद है।

खजूर का सेवन

खजूर, अंजीर और किशमिश जैसे सूखे मेवे भी प्लेटलेट्स को बढ़ाने में मददगार होते हैं। इनमें उच्च मात्रा में आयरन, विटामिन ए और कार्बोहाइड्रेट्स पाए जाते हैं।

खट्टे फलों का सेवन

खट्टे फलों जैसे कि नींबू, आम, अंगूर, और संतरा प्लेटलेट्स की वृद्धि में मददगार हो सकते हैं। इनमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट की अच्छी मात्रा होती है।   

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बैड कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए खाली पेट खाएं ये फूड्स