जूते से बदबू आना बेहद आम समस्या होती है। आज हम आपको बताएंगे बदबूदार जूतों से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपायों के बारे में।
कई बार जूतों से बदबू आना हमारे लिए भरी भीड़ में शर्मिंदगी का सबब भी बन जाता है। इसलिए जरूरी है कि आप अपनी साफ सफाई का खास ध्यान रखें।
जूतों को बार-बार धोने से वह खराब भी हो सकते है। लोग अपने जूतों से बदबू हटाने के लिए लोग परफ्यूम, डीओ, आदि लगाते है पर फिर भी बदबू जाने के बजाय और बढ़ जाती है।
जूतों में आने वाली बदबू की वजह पैर में होने वाले बैक्टीरिया होते है। ये बैक्टीरिया खतरनाक तो नहीं होते लेकिन बदबू जरूर पैदा करते है।
कटोरी में 1 टेबल स्पून सोडा, 2 टेबल स्पून कॉर्न स्टार्ट और 1 टेबल स्पून पाउडर ले और मिला लें। इस मिश्रण को कॉटन मोजे में रखकर रात भर के लिए जूतों में छोड़ दे। जूतों की बदबू जल्द दूर होगी।
सबसे आसान तरीका जूतों से बदबू भगाने का उसे धूप में रखना होता है। धूप में जूते को रखने से बैक्टीरिया खत्म होता है और जूता फ्रेश हो जाता है।
जूतों में कॉटन का मोजा पहनने से पैरों से निकलने वाले पसीनों का वह सोख लेता है। जिससे आपके पैर से निकलने वाला पसीना सीधे जूते की सरफेस पर नही लगता है और पसीने से बदबू नहीं आती है।
एक कप सिरके को 3 कप पानी में मिलाकर एक बोतल में रखें और जूतों में स्प्रे कर दे और सूखने के लिए जूतों को रख दे। कुछ ही समय में बदबू दूर हो जाएगी।