हिंदी में मतदाता पहचान पत्र के नाम से वोटर आईडी कार्ड को जाना जाता है। चुनाव में अपना किमती वोट देने के लिए इस कार्ड का आपके पास होना बेहद जरूरी होता है।
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि यह चुनाव 7 चरणों में पूरा किया जाएगा और पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी।
कुछ लोगों का वोटर कार्ड खो जाता है और उन्हें घबराहट होने लगती है कि अब वोट कैसे डालेंगे। हालांकि, घबराने की कोई बात नहीं है आप आसानी से ऑनलाइन वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले (https://voters.eci.gov.in/) पर विजिट करें। इसके बाद आगे का प्रोसेस आपको फॉलो करना होगा।
इस पोर्टल पर जाने के बाद ‘Download e-EPIC’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां पर आपको वोटर कार्ड का नंबर दर्द करना होगा।
वोटर आईडी कार्ड का नंबर दर्ज करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल या मेल आईडी पर ओटीपी आएगा। इसे दर्ज करने के बाद ‘Submit’ के विकल्प पर क्लिक करें।
इस पूरे प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आपके मोबाइल पर डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड हो जाएगा। यदि आप चाहे तो इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो वोटर कार्ड डाउनलोड नहीं होगा। मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए Form 8 के जरिए ऑनलाइन अप्लाई करें।
आज के समय में हम सरकार की कई सुविधाओं का घर बैठे ऑनलाइन लाभ उठा सकते हैं। वोटर कार्ड डाउनलोड करने जैसी अन्य काम की जानकारी के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ