Voter Id Card: घर में गुम गया है वोटर कार्ड? ऐसे फटाफट कर लें डाउनलोड


By Sahil21, Mar 2024 09:38 AMnaidunia.com

वोटर कार्ड

हिंदी में मतदाता पहचान पत्र के नाम से वोटर आईडी कार्ड को जाना जाता है। चुनाव में अपना किमती वोट देने के लिए इस कार्ड का आपके पास होना बेहद जरूरी होता है।

लोकसभा चुनाव 2024

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि यह चुनाव 7 चरणों में पूरा किया जाएगा और पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी।

ऑनलाइन करें डाउनलोड

कुछ लोगों का वोटर कार्ड खो जाता है और उन्हें घबराहट होने लगती है कि अब वोट कैसे डालेंगे। हालांकि, घबराने की कोई बात नहीं है आप आसानी से ऑनलाइन वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इस वेबसाइट पर विजिट करें

वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले (https://voters.eci.gov.in/) पर विजिट करें। इसके बाद आगे का प्रोसेस आपको फॉलो करना होगा।

Download e-EPIC पर जाएं

इस पोर्टल पर जाने के बाद ‘Download e-EPIC’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां पर आपको वोटर कार्ड का नंबर दर्द करना होगा।

ओटीपी दर्ज करें

वोटर आईडी कार्ड का नंबर दर्ज करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल या मेल आईडी पर ओटीपी आएगा। इसे दर्ज करने के बाद ‘Submit’ के विकल्प पर क्लिक करें।

डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड

इस पूरे प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आपके मोबाइल पर डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड हो जाएगा। यदि आप चाहे तो इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें

यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो वोटर कार्ड डाउनलोड नहीं होगा। मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए Form 8 के जरिए ऑनलाइन अप्लाई करें।

आज के समय में हम सरकार की कई सुविधाओं का घर बैठे ऑनलाइन लाभ उठा सकते हैं। वोटर कार्ड डाउनलोड करने जैसी अन्य काम की जानकारी के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

असली-नकली मावा और बेसन की इस तरह करें पहचान