फेस्टिव सीजन में अपने बढ़ते वजन को ऐसे करें कंट्रोल


By Sandeep Chourey01, Nov 2023 02:14 PMnaidunia.com

त्योहारी सीजन में सेहत

देश में इन दिनों फेस्टिव सीजन चल रहा है और इस दौरान खूब सारे पकवान खाने के साथ-साथ मौज मस्ती का दौर चलता है। ऐसे में सेहत का ध्यान रखना भी जरूरी है।

खानपान में सावधानी

त्योहारी सीजन में मिठाई के साथ-साथ तला हुआ खाने से वजन बढ़ सकता है। इस परेशानी से बचने के लिए आपको सेहत के प्रति इन बातों की सावधानी बरतनी चाहिए।

रोज 40 मिनट एक्सरसाइज

ढेर सारी मिठाई और तली हुई चीजें खाने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है और फैट भी इकट्ठा होता है। ऐसे में रोज 30 मिनट एक्सरसाइज करें।

घर पर बनाएं मिठाई

त्योहारी सीजन में बाहर से खरीदी हुई मिठाई खाने के बजाय घर पर बनी हुई मिठाई का सेवन करना चाहिए। आर्टिफिशियल स्वीटनर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

सलाद का सेवन

त्योहारी सीजन में संयमित भोजन करें। डायट में ज्यादा से ज्यादा सलाद खाएं। कोशिश करें कि एक समय ही भोजन करें और फाइबर फूड्स का सेवन भी ज्यादा करें।

पानी पीएं

शरीर में टॉक्सिन कंट्रोल करने के लिए भरपूर मात्रा में पानी पीएं। रोज 8-9 गिलास पानी पीएं। चाय, कॉफी पीने से परहेज करें। कोल्ड ड्रिंक पीने से भी बचें।

लो कार्ब डाइट को लंबे समय तक लेने से आ सकती हैं परेशानियां