19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में सभी फैंस की नजरें विराट कोहली पर होंगी। पहले ही कोहली टी20 से संन्यास ले चुके हैं।
विराट अब ODi और टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय हैं। बांग्लादेश सीरीज में विराट के पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। उनके और सचिन के बीच अक्सर तुलना की जाती है।
विराट कोहली ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 80 शतक लगाया है और सचिन के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने से 20 शतक दूर हैं। सचिन ने कुल 100 शतक बनाए हैं।
इंटरनेशनल शतकों का रिकॉर्ड टूटने में तो अभी समय लग सकता है, लेकिन कोहली बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सचिन का एक रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार रन पूरे करने के लिए मात्र 58 रनों की आवश्यकता है। सचिन 27 हजार रन का आंकड़ा सबसे तेजी से छूने वाले क्रिकेटर हैं।
सचिन तेंदुलकर को 27 हजार रन के आंकड़ों को छूने के लिए 623 पारियां लगी थी। उन्होंने यह मुकाम पाने के लिए 226 टेस्ट, 396 ODi और 1 टी20 पारी खेली।
विराट कोहली ने अब तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 591 पारियां खेली हैं और 26942 रन बनाए हैं। यदि कोहली 8 पारियों के भीतर यह करके दिखाते हैं तो 147 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा।
विराट कोहली 600 से कम पारियों में 27 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। अब तक सचिन के अलावा रिकी पॉन्टिंग और कुमार संगकारा ने यह कारनामा किया है।