आमतौर पर कहा जाता है कि सोते हुए व्यक्ति को लांघना नहीं चाहिए। इससे पाप लगता है। यहां पढ़िए इसके पीछे की पूरी कहानी
इस नियम के पीछे हनुमान और भीम की कहानी बताई जाती है। एक बार भीम कहीं जा रहे थे, तो उन्हें वानर रूप में हनुमान जी रास्ते में लेटे मिले।
भीम ने वानर से कहा कि वे रास्ते से हट जाएं ताकि वो अपने मार्ग पर आगे जा सके, लेकिन हनुमान ने इनकार कर दिया।
हनुमान ने कहा कि भीम उन्हें लांघकर चले जाएं, लेकिन भीम ने ऐसा नहीं किया। बोले - हर जीव और उसके हर अंग में भगवान का वास है।
भीम ने आगे कहा, किसी को लांघना मतलब भगवान को लांघना और उनका अपमान है। हनुमान जी प्रसन्न हुए और भीम को आशीर्वाद दिया।