इन बीमारियों का नाश करता है हरसिंगार, ऐसे करें सेवन


By Sandeep Chourey27, Jun 2023 11:52 AMnaidunia.com

हरसिंगार के फायदे

शरीर की कई परेशानियों को दूर करने में पारिजात का पौधा काफी मददगार होता है। पारिजात को हरसिंगार के नाम से भी जाना जाता है।

आयुर्वेद में जिक्र

आयुर्वेद में हरसिंगार पौधे को एक प्रमुख औषधि के रूप में बताया गया है। यह पौधा कई बीमारियों को प्राकृतिक तौर पर कम करने में मदद करता है।

पारिजात के गुण

पारिजात के फूलों, पत्तियों और छाल में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लामेटरी गुण मौजूद होते हैं, जिससे बीमारियां दूर भाग जाती है।

अर्थराइटिस में आराम

यदि आप अर्थराइटिस की समस्या से परेशान हैं तो पारिजात के फूल, पत्ते और छाल को बराबर मात्रा उबालकर पानी पीने से लाभ होता है। अर्थराइटिस का दर्द कम होता है।

कम होती है सूजन

शरीर में होने वाली सूजन को कम करने के लिए पारिजात के पानी को उबालकर सिकाई करने से फायदा होता है। सूजन के साथ दर्द भी कम होता है।

जल्द ठीक होता है घाव

पारिजात के पौधों में मौजूद गुण घाव को जल्दी भरने में असरदार साबित हो सकता है। घाव में पारिजात के बीजों का पेस्ट लगाएं और 20 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए रोजाना करें ये 4 योगासन