Antibiotics: दवाइयों के सेवन में बरतें सावधानी, हो सकती हैं गंभीर समस्याएं


By Prakhar Pandey29, Oct 2023 11:57 AMnaidunia.com

एंटीबायोटिक दवाइयां

एंटीबायोटिक दवाइयां लेने वालों के लिए इसका ज्यादा सेवन खतरे की घंटी भी हो सकती है। आइए जानते हैं इसके अधिक सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में।

सोच समझकर कर करें इस्तेमाल

एंटीबायोटिक दवाओं का सोच-समझकर इस्तेमाल करना अति आवश्यक हो गया है। लोग सर्दी, खांसी, जुकाम जैसी छोटी समस्या और अन्य मौसमी बीमारियों में भी इसका सेवन करने लगे है।

बीमारी का खतरा

अस्पताल में भर्ती सीरियस रोग से परेशान मरीज सेप्सिस का शिकार हो रहे है। इससे बचाने के लिए एंटीबायोटिक का समझ बूझकर ही इस्तेमाल करना होगा।

बेअसर होती दवाइयां

एंटीबायोटिक दवाइयों के अधिक सेवन से शरीर में अन्य दवाओं के प्रति रुकावट पैदा होती है। ऐसे मरीजों पर अस्पताल में भर्ती होने पर भी दवाएं उनपर बेअसर साबित होती है। इस केस में वे सेप्सिस का शिकार हो जाते है।

सेप्सिस

सेप्सिस एक ऐसी स्थिति होती है, जब शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र किसी इंफेक्शन पर खतरनाक रिएक्शन करता है। इस रिएक्शन से शरीर के अंगों और टिशु को नुकसान पहुंचता है।

बॉडी पार्ट्स काम करना बंद

सेप्सिस की समस्या होने पर जब अंगों और टिशू पर असर पड़ने लगता हैं तो शरीर के अंग भी काम करना बंद कर देते है। ऐसी स्थिति में कई बार मरीजों की मृत्यु तक हो सकती है।

रोकथाम हैं आवश्यक

निश्चेतना विभाग में प्रोफेसर डा सारिका कटियार के अनुसार अस्पताल में लगभग 40-50 फीसदी मौतें सेप्सिस के कारण होती है। इससे बचाव के लिए जागरूकता होना बेहद जरूरी है।

परामर्श हैं जरूरी

बिना डॉक्टर को दिखाएं मेडिकल स्टोर से एंटीबायोटिक लेने से बचें। क्योंकि कई बार अनजाने में भी लोग हद से ज्यादा एंटीबायोटिक का सेवन कर लेते है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

रात में नहीं खाएंगे रोटी तो शरीर में दिखेंगे ये 10 बदलाव