हनुमान जी के प्रिय मंत्रों के जाप से मिलेंगे चमत्कारी फायदे


By Prakhar Pandey05, Apr 2024 04:04 PMnaidunia.com

हनुमान जी की पूजा

सच्चे मन और पूरी श्रद्धा से हनुमान जी की पूजा करने से हनुमान जी अपने भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते है। आइए जानते है हनुमान जी के प्रिय मंत्रों के जाप से क्या फायदे मिलेंगे।

मंगलवार का दिन

मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित माना जाता है। इस दिन व्रत रखने और पूजा पाठ करने से बल, बुद्धि और विद्या के दाता अपने भक्त की सभी इच्छाएं पूर्ण करते है।

साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या

मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से साढ़ेसाती और शनि की ढैया का प्रभाव क्षीण हो जाता है। मंगलवार के दिन पूजा के दौरान इन शक्तिशाली मंत्रों का जाप अवश्य करें।

हनुमान जी के प्रिय मंत्र

मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्। वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये॥ इस मंत्र का जाप करने से अद्भुत फायदे मिलते है।

हनुमान जी के प्रिय मंत्र

''अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।, सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि॥''

हनुमान जी के प्रिय मंत्र

ॐ आपदामप हर्तारम दातारं सर्व सम्पदाम,लोकाभिरामं श्री रामं भूयो भूयो नामाम्यहम ! श्री रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसेरघुनाथाय नाथाय सीताया पतये नमः !

हनुमान जी के प्रिय मंत्र

हे रामा पुरुषोत्तमा नरहरे नारायणा केशवा। गोविन्दा गरुड़ध्वजा गुणनिधे दामोदरा माधवा॥ हे कृष्ण कमलापते यदुपते सीतापते श्रीपते। बैकुण्ठाधिपते चराचरपते लक्ष्मीपते पाहिमाम्॥

हनुमान जी के प्रिय मंत्र

नाम पाहरु दिवस निसि ध्यान तुम्हार कपाट। लोचन निजपद जंत्रित जाहि प्राण केहि बाट।। इन मंत्रों के अलावा श्री राम की स्तुति से भी हनुमान जी काफी प्रसन्न होते है।

अगर आपको हनुमान जी के प्रिय मंत्रों से जुड़ी ये स्टोरी पसंद आई तो ऐसी ही धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

Vastu Tips: रोज करेंगे ये 5 काम तो कभी नहीं होगी पैसों की तंगी