श्रीराम के परम भक्त और महाबलशाली हनुमान जी की पूजा करने से सभी प्रकार के कष्ट और रोग-दोष दूर होते हैं। आइए जानते हैं हनुमान जी को किस तरह से चढ़ाए चोला।
बजरंग बली की पूजा करने का सही दिन मंगलवार और शनिवार माना जाता हैं। मान्यता हैं कि इस दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
माना जाता हैं कि बजरंगबली को चोला चढ़ाने से सभी प्रकार की परेशानियों से मुक्ति मिलती हैं। चोला चढ़ाने का सही दिन मंगलवार और शनिवार होता हैं।
मंदिर में घी का दीपक जलाएं, फिर उनका गंगाजल से अभिषेक करें और साफ वस्त्र से हनुमान जी की प्रतिमा को पोंछे।
चोला चढ़ाने से पहले सिंदूर और घी का तेल मिला लें और इसके बाद हनुमान जी के बाएं पांव में चोला चढ़ाएं।
चोला चढ़ाने के पश्चात भगवान की मूर्ति जनेऊ, साफ वस्त्र चढ़ाएं और चांदी का वर्क लगाएं। इसके पश्चात 11 पीपल के पत्तों पर सिंदूर से श्रीराम लिखकर भगवान को अर्पित कर दें।
हनुमान जी के लिए मंगलवार के दिन व्रत रखने से और हनुमान चालीसा का पाठ करने से जातक का मंगल दोष दूर होता हैं। सिंदूर के साथ चमेली का तेल चढ़ाने से एकाग्रता बनी रहती हैं।
हनुमान जी को भोग में चना, गुड़, मिठाई, चढ़ाएं और फिर धूप जलाकर चालीसा का पाठ करें और अंत में विधिवत रूप से बजरंग बली की आरती उतारें। सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।