शुक्रवार को आईपीएल 2024 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की सीधी भिड़ंत हुई, जिसमें गुजरात ने चेन्नई को 35 रनों से हरा दिया।
यह मैच गुजरात टाइटंस के लिए करो या मरो जैसा था, जिसमें कैप्टन शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने कमाल की शतकीय पारी खेली।
दोनों ने लाजवाब पारी खेलकर टीम को 231 के बड़े स्कोर पर पहुंचा दिया। साईं सुदर्शन और शुभमन गिल ने कुल 210 रनों की पहले विकेट के लिए साझेदारी की।
साईं सुदर्शन और शुभमन गिल ने 50-50 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा कर लिया। इसी के साथ उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स भी तोड़ डाले।
कैप्टन गिल और सुदर्शन के बीच पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी हुई, जो संयुक्त रूप से आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप हुई।
ऐसा आईपीएल में तीसरी बार हुआ जब दो बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक जड़ दिया। आइए इससे पहले जो यह कारनामा किया है उसके बारे में जानते हैं।
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेयर डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने आईपीएल 2019 में लंबा पार्टनरशिप किया था। यह काफी शानदार पारी रही थी।
विराट और एबी डिविलियर्स ने भी यह रिकॉर्ड बना रखा है। विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने गुजरात लायंस के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी।