गर्मियों में अक्सर ऐसा होता है कि पेड़-पौधे मुरझा जाते हैं। खासकर तब जब लोग घर से बाहर जाते हैं तो पेड़-पौधों को पानी देने की टेंशन रहती है।
अगर आप गर्मियों में अपने पेड़ों को हेल्दी और हरा भरा रखना चाहते हैं, तो इन टिप्स को आजमा सकते हैं। इससे आपके पौधे बिना पानी के भी हफ्ते 10 दिन तक फ्रेश रह सकते हैं।
पौधों को हरा भरा रखने के लिए आप नारियल के छिलकों को फेंके नहीं बल्कि इसे पानी में भिगोकर रख दें और जब कभी आप बाहर जाएं तो इसे गमले की ऊपरी सतह पर लगा दें।
गीले नारियल से मिट्टी सूखेगी नहीं और इसमें धीरे-धीरे पानी भी जाता रहेगा। जिससे आपको कई दिनों तक उन पेड़-पौधों को पानी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अगर आप बाहर जा रहे हैं, तो खुद का एक वॉटर सिस्टम बनाएं। आप एक बोतल में छेद करके एक रस्सी डालें और इसे पौधे पर उल्टा लटका दें।
इस बोतल में पानी भर दें। रस्सी की मदद से धीरे-धीरे पानी गमले में जाएगा और पौधा सूखेगा नहीं। आप अपनी छुट्टियों को अच्छे से एंजाॅय कर पाएंगे।
अगर आप बाहर जा रहे हैं, तो पौधे को पानी दें और इसके ऊपर एक गीला कपड़ा रख दें। ऐसा करने से मिट्टी में नमी बनी रहेगी और पौधे लंबे समय तक सुखेंगे नहीं।