मां लक्ष्मी की कृपा हर कोई पाना चाहता है। कुछ ऐसे काम हैं जिनसे लक्ष्मी रूठ जाती है।
आचार्य चाणक्य ने इस बारे में विस्तार से बताया है। यहां जानिए ऐसे ही चार काम जिन्हें बिल्कुल नहीं किया जाना चाहिए।
रात में किचन में झूठे बर्तन नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना गया है।
जिन परिवारों में फिजूल खर्च होता है, वहां भी लक्ष्मी का वास नहीं होता है। इसलिए लक्ष्मी का सम्मान करें और जरूरत के मुताबिक खर्च करें।
चाणक्य के अनुसार, शाम के समय घर में झाड़ू-पोछा नहीं लगाना चाहिए। माना जाता है कि शाम के समय लक्ष्मी माता घर में आती हैं।
जिन घरों में परिवार के अन्य सदस्यों, खासतौर पर महिलाओं और बुजुर्गों, के साथ बुरा बर्ताव होता है, वहां लक्ष्मी का वास नहीं होता है।