बिना जिम कम होगा वजन, खाएं ये फल


By Sahil05, Jul 2023 01:27 PMnaidunia.com

बढ़ता वजन

वजन बढ़ना आम बात बन गई है। ज्यादातर लोग मोटापे से परेशान रहते हैं। चलिए जान लेते हैं कि किन बातों का ध्यान रखकर आप अपने वजन को कम कर सकते हैं।

फल

फल खाने से हेल्थ से लेकर ब्यूटी तक की कई परेशानियां दूर हो जाती हैं। गौर करने की बात है कि फलों को खाने के समय और मात्रा का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है।

वजन घटाने के लिए फल

अगर फ्रूट्स को सही मात्रा और टाइम पर खया जाएं तो ये आपके शरीर का वजन कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं।

कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फ्रूट्स खाएं

वजन कम करने के लिए आपको ऐसे फल खाने चाहिए, जिनमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम हो। इसके लिए आप बेरीज, चेरी, सेब और नाशपाती जैसे फल खा सकते हैं।

प्रोटीन के साथ मिलाकर खाएं

फ्रूट्स के सेवन को फायदेमंद बनाने के लिए आप प्रोटीन युक्त चीजें शामिल करें। प्रोटीन बेस्ड फूड जैसे पनीर, ग्रीन योगर्ट और नट्स को फलों के साथ खा सकते हैं।

खाली पेट फल न खाएं

फल सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं, लेकिन कुछ लोगों को लगता है कि किसी भी समय फ्रूट्स को खाया जा सकता है। खाली पेट फल खाने से ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है।

नाश्ते के साथ शामिल करें फल

फलों को खाली पेट खाने की जगह नाश्ते या बैलेंस्ड डाइट के साथ खाना फायदेमंद होता है। इससे आप कई बीमारियों से भी बच पाएंगे।

जूस की जगह साबुत फल खाएं

कुछ लोगों को फ्रूट्स जूस पीना पसंद होता है, लेकिन साबुत फलों की तुलना में जूस में फाइबर की कमी होती है। इसलिए डाइट में जूस की जगह साबुत फलों को शामिल करना चाहिए।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

BP कंट्रोल करने में मददगार है बेर, जानें इसके फायदे