अदरक को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए अपनाएं ये टिप्स


By Ekta Sharma09, Sep 2023 05:40 PMnaidunia.com

लंबे समय तक करें स्टोर

अक्सर घर में हम अदरक को स्टोर करके रखते है, लेकिन कुछ समय बाद ये खराब होने लगते हैं। ऐसे में हम ये सोचते हैं कि आखिर इसे कैसे स्टोर करके रखा जाए।

इस तरह रखें फ्रेश

हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं। जिन्हें आप अपनाकर अदरक को लंबे समय तक फ्रेश रख सकते हैं।

ताजा अदरक

हमेशा ताजा अदरक खरीदें। अदरक मुरझाया हुआ न हों। साथ ही यह भी देखें कि अदरक गीला न हो। ताजा अदरक खरीदेंगे तो ये काफी समय तक खराब नहीं होगा।

सुखाकर रखें

आप अदरक को सुखा करके भी स्टोर कर सकते हैं। अदरक को सुखाने के लिए आप ओवन या एयर फ्रायर का भी इस्तेमाल करें और पाउडर बना कर मसाले की तरह उपयोग करें।

टुकड़ों में काटकर

वहीं अदरक को आप छीलकर और काटकर बेकिंग शीट पर रखें और टुकड़ों के सख्त होने पर फ्रिज में रख दें। इस अदरक को आप एक एयर टाइट कंटेनर में भी रख सकते हैं।

पैक करके रखें

ताजा अदरक को फ्रिज में रखा जा सकता है, जिससे ये काफी समय तक खराब नहीं होता। इसे बिना छीले किसी एयर टाइट कंटेनर या जिप लॉक बैग में रखें।

बिना छीले रखें

अदरक को लंबे समय तक स्टोर करना चाहते हैं, तो उसे बिना छीले किसी एयर टाइट कंटेनर या जिप लॉक बैग में रखें। इससे अदरक ज्यादा दिनों तक चलेगा।

कांच के जार में रखें

अदरक को अच्छी तरह से धो लें और इसे छीलकर कांच के जार में डालें। अब इसमें नींबू का रस मिलाकर फ्रिज में रख दें, इससे अदरक जल्दी खराब नहीं होगा।

पैरों की सूजन के लिए असरदार हैं ये घरेलू उपाय