ways to get rid of bhang hangover, ways to tackle bhang hangover, how to manage bhang hangover, Tips To Tackle Bhang Hangover, भांग का नशा कैसे उतारें, भांग का हैंगओवर उतारने के उपाय होली का त्योहार इस साल 25 मार्च को होली मनाई जाएगी। जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस त्योहार का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है।
रंगों के इस पर्व में भांग का भी एक अलग ही महत्व है, लेकिन भांग का नशा बहुत ही खतरनाक होता है। भांग पीने के बाद मीठा खा लिया जाए, तो इसका नशा और भी चढ़ जाता है।
आज हम ऐसे कुछ घरेलू उपायों के बारे में जानने वाले हैं, जो भांग का नशा उतारने में हैं काफी कारगर।
अदरक का एक छोटा टुकड़ा लें और उसका छिलका उतार लें। मुंह में रखकर हल्का-हल्का दांतों से प्रेस करें, जिससे इसका रस शरीर को मिलें। इससे भांग का नशा जल्दी उतर जाता है।
नींबू भांग से लेकर एल्कोहल तक का हैंगओवर उतार देता है। वैसे सिर्फ नींबू ही नहीं, इसके लिए आप किसी भी खट्टे फल, जैसे- संतरा, मौसंबी का भी सेवन कर सकते हैं, ये सभी लाभदायक हैं।
किसी को अगर भांग का नशा हो गया है, तो उसे घी खाने को दें। घी किसी चीज में मिलाकर भी दिया जा सकता है। घी के साथ मक्खन को भी इसके लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
नारियल पानी पीकर भांग का नशा भी उतारा जा सकता है। इसके लिए ताजा नारियल पानी पिएं। यह गर्मियों में आपकी बॉडी को हाइड्रेट रखने का भी काम करता है।