फ्लर्ट करते समय कई बार लोग सीमाएं भूल जाते है, जिसके चलते बनते रिश्ते भी बिगड़ सकते है। आइए जानते है फ्लर्ट करते हुए आपको किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए।
फ्लर्ट करना एक कला है। किसी भी शर्मीलें व्यक्ति के लिए जहां किसी लड़की से बात कर पाना भी मुश्किल रहता हैं तो वही तेज तर्रार और अधिक आत्मविश्वासी लोगों के लिए फ्लर्ट करना बेहद आम बात होती है।
फ्लर्ट हर किसी से और हर समय नहीं किया जा सकता। किसी से भी फ्लर्ट करने से पहले उसको अपने साथ सहज महसूस कराना बेहद आवश्यक होता है।
कई बार फ्लर्ट करते हुए लोग मजाक-मजाक में सामने वाले पर ऐसी टिप्पणीयां कर देते है जिससे वह असहज हो जाता है। फ्लर्ट करते हुए सामने वाले की फीलिंग्स के साथ न खेलें।
फ्लर्ट करते वक्त समय झूठ न बोलें। किसी भी नए रिश्ते की शुरुआत में झूठ बोलने से आप अपने पार्टनर का विश्वास खो देते है और रिश्ता बनने से पहले ही टूट जाता है।
अपनी क्रश को इंप्रेस करने के लिए व्यक्ति अक्सर उससे जुड़ी हर बातें जानना चाहिता है। ऐसा करते हुए वह सामने वाले की प्राइवेसी में भी दखल देने लगता है। यह बिल्कुल भी ठीक नही होता है।
क्रश को इंप्रेस करने के लिए आपका रियल होना बेहद जरूरी है। किसी भी नए रिलेशन में दिखावा करने से बचना चाहिए। ऐसा करने से आगे चलकर आपकी इमेज खराब हो जाती है।
दो ऐसी लड़कीयों के साथ कभी भी एक साथ फ्लर्ट न करें जो आपके प्रति आकर्षित हो। ऐसा करने से आपकी छवि खराब होगी और मुमकिन है कि दोनों ही आप से दूरी बना लें।