वास्तु शास्त्र में दिशाओं का महत्व बताया गया है, जिसका संबंध व्यक्ति के जीवन से जुड़ा होता है। वास्तु के नियमों का पालन न करना नुकसानदायक साबित होता है।
अगर आप दुकान बनवा रहे हैं, तो प्रवेश द्वार की दिशा का ध्यान जरूर रखें वरना कारोबार में तगड़ा नुकसान हो सकता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, दुकान का प्रवेश द्वार सदैव पूर्व दिशा, उत्तर दिशा और ईशान कोण में रखना चाहिए। दुकान के लिए ये दिशाएं बेहतर होती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर इन दिशाओं में आप दुकान का प्रवेश द्वार बनाते हैं, तो कारोबार में दोगुनी तरक्की मिलने की संभावना होती है।
वास्तु के बताए दिशा में दुकान का प्रवेश द्वार बनवाने से धन में बढ़ोतरी होती है। इसके साथ ही धन भी आकर्षित होता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण दिशा में भूलकर भी दुकान की प्रवेश दिशा नहीं बनाना चाहिए। ऐसा करने से कारोबार में परेशानियां बढ़ती है।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ