खांसी-बलगम होगा दूर, खाएं इलायची-लौंग का पाउडर


By Arbaaj20, Nov 2024 03:11 PMnaidunia.com

खांसी-बलगम सर्दी के मौसम में होना एक आम बात है, लेकिन जब दूर नहीं होती है, तो समस्या बढ़ जाती है। खांसी और बलगम ऐसी छोटी समस्या भी बड़ी हो जाती है। लेकिन इसको दूर करने के लिए 1 देसी पाउडर का सेवन करना चाहिए।

खांसी-बलगम से राहत

अगर दवा खाने के बाद भी 2-3 दिन में खांसी-बलगम ठीक नहीं हो रहा है, तो एक देसी पाउडर का नुस्खा आजमाना चाहिए।

इलायची-लौंग पाउडर

लौंग और इलायची दोनों ही औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं। अक्सर लोगों इलायची और लौंग को चबाना पसंद करते है, लेकिन मिश्रण पाउडर अधिक फायदेमंद होता है।

ऐसे बनाएं पाउडर

इलायची-लौंग का पाउडर बनाने के लिए दोनों को बराबर मात्रा में लें। इनको तवे पर हल्की आंच के साथ कुछ देर तक भूनें।

पीसे इलायची-लौंग

इलायची-लौंग भूनने के बाद दोनों को मिक्सर में डालकर बारीक पीस लें। इस बात का ध्यान रखें कि इलायची को छिलके सहित पीसें।

सुबह-शाम खाएं

इस इलायची-लौंग के पाउडर का सेवन आप सुबह-शाम दो समय कर सकते है। ऐसा करने से बलगम और खांसी से छुटकारा मिल सकता है।

शहद के साथ खाएं

अगर आप थोड़ा सा स्वाद बढ़ाना चाहते है, तो आधा चम्मच शहद मिलाकर भी इलायची-लौंग का पाउडर खा सकते है।

हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन 5 गलतियों से आंखों की रोशनी होती है कम