एलोवेरा में कई ऐसे गुण पाए जाते है जो आपके बालों के साथ-साथ आपकी स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होते है। आइए जानते है एलोवेरा के इस्तेमाल से कैसे पाए सनबर्न से राहत।
एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीसेप्टिक और अन्य गुण मौजूद होते है। इसके अलावा एलोवेरा एक हेल्थ टॉनिक की तरह भी सेहत के लिए फायदेमंद होता है।
गर्मी का मौसम आते ही स्किन से जुड़ी समस्याएं आना शुरु हो जाती है। खासकर रोज धूप में निकलने वालों में सनबर्न से स्किन का झुलस जाना तो बेहद आम बात होती है।
टैनिंग और धूप से झुलसी त्वचा को रोकने के लिए एलोवेरा एक प्रभावी नेचुरल ट्रीटमेंट होता है। एलोवेरा में पाए जाने वाले औषधीय गुण आपकी स्किन के लिए बेहद लाभकारी होते है।
सनबर्न और सन टैन से प्राकृतिक रूप से आराम करने से प्योर एलोवेरा जेल का प्रयोग करना चाहिए। एलोवेरा का जेल सीधे पौधे से निकालना चाहिए।
स्किन पर एलोवेरा लगाने से पहले जेंटल क्लींजर से सनबर्न हुई जगह को धो लें और सूखे तौलिए से पोंछ लें। पोछने के बाद पूरी स्किन पर सामान मात्रा में जेल लगाए।
एलोवेरा जेल आपकी स्किन को हाइड्रेट रखने और सूर्य की हानिकारक यूवी किरणों से बचाव का काम करता हैं। टैनिंग से छुटकारे के लिए एलोवेरा जेल को कुछ-कुछ घंटो में लगाते रहें।
स्किन पर एलोवेरा अप्लाई करने के अलावा कोशिश करें कि अधिक धूप होने पर घर से बाहर न निकलें। धूप में जाते वक्त लंबी बाजू के कपड़े और सनग्लास, टोपी आदि लगाकर ही निकलें।