धन वाली तिजोरी में चांदी का सिक्का या कमल पर बैठा धन की देवी मां लक्ष्मी की मूर्ति रखने से कभी तिजोरी खाली नहीं रहेगी।
पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली सुपारी को यदि आप अपनी पैसों वाली तिजोरी में रख देंगे तो कभी आपको पैसों की दिक्कत नहीं आएगी।
सुपारी को गौर-गणेश का रूप माना जाता है ऐसे में यदि आप अपनी तिजोरी में सुपारी रखते हैं तो कभी गरीब कही होंगे।
तिजोरी के अंदर हल्दी की गांठ रखने से कभी आपको गरीबी वाले दिन नहीं देखने पड़ेंगे। इसे लाल या पीले कपड़े में लपेटकर रखें।
तिजोरी में दक्षिणावर्ती शंख रखने से शुभ योग बनते हैं। ये उपाय चुंबक की तरह काम करता है, जो धन की खींचता है।
एक पीपल का पत्ता लेकर इसपर देसी घी में मिला हुआ लाल सिंदूर से ॐ लिखकर तिजोरी के अंदर रख दें। यह शुभ होता है।
यह उपाय आपको लगातार पांच शनिवार तक करना होगा। ऐसी मान्यता है कि इससे आपके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है।
यदि आप लाल चंदन को पानी में घोलकर उसे अखंडित भोजपत्र पर मोर के पंख से श्रीं लिखकर उसे अपनी तिजोरी में रखें।