कई बार काम में बिजी होने, ऑफिस मीटिंग या सफर के दौरान मजबूरन यूरिन को रोकना पड़ता है। यूनिक रोकने की यह आदत कई स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकती है
यूरिन को ज्यादा समय रोकने से किडनी व ब्लैडर के डैमेज हो सकते हैं। किडनी व ब्लैडर की मांसपेशियां कमजोर होती हैं। कई बार तो ये फट भी जाती हैं।
पेशाब को देर तक रोकने से UTI इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ सकता है। शरीर में ज्यादा देर तक यूरिन रहने पर खराब बैक्टीरिया इंफेक्शन पैदा कर सकते हैं ।
यदि बहुत देर तक यूरिन नहीं करते हैं तो इस कारण से शरीर का Ph बैलेंस बिगड़ जाता है और इससे किडनी के साथ-साथ अन्य अंगों पर भी असर होता है।
अधिक समय तक पेशाब रोकने से शरीर की फिल्टर प्रोसेस प्रभावित होती है। पीठ दर्द, पेट के निचले हिस्से और पसलियों में दर्द होने जैसी समस्या हो सकती है।
पेशाब को ज्यादा देर रोकने से मूत्राशय की दीवार कमजोर होने लगती है। इसके अलावा किडनी स्टोन की समस्या हो सकती है।