देसी घी आपकी सुंदरता में लगा सकता है चार चांद


By Anil Tomar20, Jul 2023 12:05 PMnaidunia.com

स्किन माइश्चराइज करता है

स्किन को मॉइश्चरइज करता है। अगर आपकी त्वचा रूखी और बेजान है तो देसी घी से मसाज करें। स्किन में चमक भी आएगी।

झुर्रियों को कम करता

एंटी एजिंग गुणों से भरपूर है घी। घी से फ़ेस मसाज करें, ये फ़ाइन लाइंस और झुर्रियों को कम करने में बेहद कारगर है। घी में विटामिन ई स्किन को यंग और ग्लोइंग इफ़ेक्ट देता है।

कटे हुए होठ करता है ठीक

अगर आप फटे होंठों से परेशान हैं तो गुनगुना देसी घी लिप्स पर अप्लाई करें। इसके अलावा आप अपनी नाभि में भी घी लगाएं। इससे आपके होंठ नर्म-मुलायम बने रहेंगे।

दूर करता है डार्क स्पाट्स

स्किन के डार्क स्पॉट्स और आंखों के आसपास काले घेरे दूर करने में कारगर है घी। घी से मालिश करें और आंखों के आसपास भी मालिश से न सिर्फ़ डार्क सर्कल दूर होंगे बल्कि आंखों की थकान भी दूर होगी।

देता है नेचुरल ग्लो

डल स्किन को देता है नेचुरल ग्लो। घी में ओमेगा ३ फैटी एसिड, विटामिन ए, डी, बी १२, के और ई मौजूद होते हैं जो स्किन को पोषण देते हैं।

त्वचा काे बनाता है लचीला

घी स्किन की इलास्टिसिटी को बढ़ाकर त्वचा की लचीला बनाता है, जिससे स्किन यंग बनी रहती है। ये नेचुरल स्क्रब भी है। घी में समान मात्रा में शक्कर मिक्स करके एक्सफोलिएट करें।

मांसपेशियों की कमजोरी झट से दूर करेंगी ये 5 चीजें