आईपीएल 2024 के आन 56वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से होने वाली है। दोनों की टीमों के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।
इस सीजन राजस्थान ने कमाल का खेल दिखाया है और अभी अंक तालिका में 16 अंकों ने साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं, आज जीत गई तो वह क्वालीफाई कर जाएगी।
दिल्ली कैपिटल के लिए यह मैच करो या मरो जैसा हो गया है। यदि वह हारती है तो प्ले ऑफ की उम्मीदें जिंदा रहेंगी। अगर हार का सामना करना पड़ा तो लगभग खत्म हो जाएगी।
आज का यह मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में ही खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल अभी तक 11 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक हासिल किया है।
दोनों टीमों की हेड टू हेड मैच देखें तो, दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ 28 मैच खेले हैं और उसमें से 15 मैच राजस्थान और 13 दिल्ली ने जीते हैं।
दिल्ली कैपिटल को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट से हराया था। वहीं, राजस्थान रॉयल्स को भी सनराइजर्स हैदराबाद से 1 रन से हार मिली थी।
ऋषभ पंत की टीम दिल्ली में बल्लेबाज काफी अच्छे रहे हैं लेकिन फ्रेजर मैकग्रक के अलावा दूसरे ओपनिंग बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।
वहीं, राजस्थान की बात करें तो उनके पास बैटिंग ऑर्डर मजबूत है। साथ ही नए गेंद से ट्रेंट बोल्ट जेसे विकेट टेकर गेंदबाज हैं। साथ ही स्पिनर भी मजबूत हैं।