हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवमी तिथि तक नवरात्र का पर्व मनाया जाता है। आइए जानते है धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए क्या उपाय करने चाहिए।
मनोकामना पूर्ति के लिए नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के 9 रूपों की विधि-विधान से पूजा करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इन मंत्रों के जाप से जीवन में धन संबंधी समेत अन्य सभी समस्याएं खत्म होंगी।
नवरात्रि के 9 दिन माँ दुर्गा मंत्र का जाप करना चाहिए। ‘ॐ ह्रींग डुंग दुर्गायै नमः‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै’’ मंत्र का जाप करना चाहिए।
नवरात्रि पर सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।। और ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।। मंत्र का जाप करें।
“दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तो: स्वस्थै: स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि। दारिद्र्यदु:खभयहारिणि का त्वदन्या सर्वोपकारकरणाय सदाऽऽर्द्रचित्ता॥”
हिनस्ति दैत्येजंसि स्वनेनापूर्य या जगत् ।, सा घण्टा पातु नो देवि पापेभ्यो नः सुतानिव ॥ यह पाप नाशक मंत्र है। वहीं मुसीबत से मुक्ति के लिए शरणागत दीनार्त परित्राण परायणे ।, सर्वस्यार्तिहरे देवि नारायणि नमो स्तुते ॥
रोगानशेषानपहंसि तुष्टा रुष्टा तु कामान् सकलानभिष्टान् । त्वामाश्रितानां न विपन्नराणां त्वामाश्रिता ह्माश्रयतां प्रयान्ति ॥
देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि मे परमं सुखम्।, रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि॥ इन मंत्रों के जाप से आपको लाभ मिलेगा। स्टोरी में लिखी बातें सिर्फ मान्यताओं पर आधारित है।
अगर आपको नवरात्रि पर धन संबंधी उपाय से जुड़ी यह स्टोरी आपको पसंद आई तो ऐसी ही धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com